
भारत और बांग्लादेश के बीच जहूर अहम चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा पहले टेस्ट का चौथा दिन भारतीय टीम के नाम रहा। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान बांग्लादेश 272 रन बनाकर 6 विकेट गंवा चुका है। मुकाबले के आखिरी दिन अब जहां बांग्लादेश को जीत के लिए 241 रन बनाने होंगे, वहीं भारत महज़ 4 विकेट चटकाकर सीरीज में 1-0 की बढ़त प्राप्त कर सकता है।
इस मैच के बारे में बात करें तो यहां भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद पहली पारी में टीम ने 404 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश सिर्फ 150 रन बनाकर अपनी पहली पारी में ऑल आउट हो गया। दूसरी पारी में भारत ने 258 रन बनाकर पारी घोषित की, जिसके बाद अब बांग्लादेश चोथे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट गंवाकर 272 रन बना चुका है।
एक नज़र ट्विटर पर लोगों ने आज के खेल को लेकर क्या प्रतिक्रिया दी