भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप वार्म अप मैच बारिश के कारण हुआ रद्द
भारत और इंग्लैंड के बीच बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी खेला जानें वाला वर्ल्ड कप 2023 का चौथा वार्म अप मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। बारिश लगातार होती रही जिस वजह से मैच को शुरू नहीं किया जा सका। अंत में मैदानी अंपायर्स ने मैच को रद्द करने…
भारत और इंग्लैंड के बीच बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी खेला जानें वाला वर्ल्ड कप 2023 का चौथा वार्म अप मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। बारिश लगातार होती रही जिस वजह से मैच को शुरू नहीं किया जा सका। अंत में मैदानी अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला किया। भारत अब अगला वार्म अप मैच 3 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। वहीं इंग्लैंड की टीम 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपना अगला वार्म मैच खेलने मैदान पर उतरेगी।
भारतीय टीम की बात करें तो वो वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में चोटिल होने वाले अक्षर पटेल वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है। उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह मिली है।
CWC2023WARMUP. India vs England - Match Abandoned https://t.co/HVWKbLMOQy #INDvENG
— BCCI (@BCCI) September 30, 2023
भारत का वर्ल्ड कप स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।