लंच तक भारतीय टीम के ओपनर्स का कमाल, रोहित - मयंक अग्रवाल ने दी सधी शुरूआत
2 अक्टूबर। विशाखापट्टनम में पहले टेस्ट मैच के पहले दिन लंच कर भारतीय टीम ने 30 ओवर में 91 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 52 रन और मयंक अग्रवाल 39 रन बनाकर नाबाद हैं।
पहली बार ओपनिंग बल्लेबाजी टेस्ट में भारतीय टीम के तरफ से कर रहे रोहित शर्मा…
2 अक्टूबर। विशाखापट्टनम में पहले टेस्ट मैच के पहले दिन लंच कर भारतीय टीम ने 30 ओवर में 91 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 52 रन और मयंक अग्रवाल 39 रन बनाकर नाबाद हैं।
पहली बार ओपनिंग बल्लेबाजी टेस्ट में भारतीय टीम के तरफ से कर रहे रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमा दिया है। रोहित शर्मा ने 84 गेंद पर अर्धशतक जमाकर दिखा दिया कि वो टेस्ट में ओपनिंग के लिए बिल्कुल फिट हैं।
रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 11 अर्धशतक भी जमा दिया है। रोहित शर्मा को लेकर काफी बातें की जा रही थी कि क्या वो टेस्ट में ओपनिंग करते हुए सफल हो पाएंगे। लेकिन हिट मैन ने टीम मैनेजमेंट की उम्मीद पर खड़ा होकर कमाल कर दिया है। इस समय भारतीय टीम का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 91 रन है। मयंक अग्रवाल भी रोहित शर्मा का भरपूर साथ दे रहे हैं।
रोहित शर्मा ने अपनी अर्धशतकीय पारी में अबतक 5 चौके और 2 छक्के जमाए हैं। रोहित शर्मा ने चौका जमाकर अपने अर्धशतक को पूरा करने में सफलता पाई।