इस पूर्व क्रिकेटर ने अक्षर को लेकर कहा- वनडे वर्ल्ड कप में भारत को 8वें नंबर पर उनकी बल्लेबाजी की होगी जरूरत
भारतीय टीम ने हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में 8वीं बार एशिया कप जीता है। इस ट्रॉफी को जीतते ही उन्होंने वर्ल्ड कप में अपनी प्रबल दावेदारी ठोंक दी है। वहीं भारतीय टीम इस समय चोट के मुद्दों से जूझ रही है। हाल ही में अक्षर पटेल (Axar…
भारतीय टीम ने हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में 8वीं बार एशिया कप जीता है। इस ट्रॉफी को जीतते ही उन्होंने वर्ल्ड कप में अपनी प्रबल दावेदारी ठोंक दी है। वहीं भारतीय टीम इस समय चोट के मुद्दों से जूझ रही है। हाल ही में अक्षर पटेल (Axar Patel) एशिया कप के सुपर 4 मैच में चोटिल हो गए थे और फाइनल नहीं खेल पाए थे। हालांकि उम्मीद है कि वो वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएंगे। अब उनको लेकर पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ( Irfan Pathan) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि वनडे वर्ल्ड कप में भारत को 8वें नंबर पर अक्षर पटेल की बल्लेबाजी की जरूरत होगी।
इरफान ने कहा कि, "उन्हें दो-तीन जगह चोट लगी है, इसलिए हमें नहीं पता कि यह कितना गंभीर है। हालाँकि, वह बेहद फिट लड़का है, जिसका मतलब है कि वह जल्दी ठीक हो सकते है और ऐसा नहीं है कि वह बहुत उम्रदराज़ खिलाड़ी है। भारतीय टीम के लिए उनका फिट होकर वापसी करना बेहद जरूरी है। मुझे लगता है कि भारत को नंबर 8 पर उनकी बल्लेबाजी की जरूरत होगी क्योंकि उन्होंने श्रीलंकाई पिचों पर फॉर्म दिखाया है जहां बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है।"