एशियन गेम्स की शुरुआत हो चुकी है और इस बार इसमे मेंस भारतीय क्रिकेट टीम भी हिस्सा ले रही है। हालांकि सीनियर टीम वर्ल्ड कप के होने की वजह से इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेगी। इसकी जगह भारत की बी टीम चीन के हांगझोऊ शहर के लिए उड़ान भरेगी। इस टूर्नामेंट के लिए भारत की मेंस क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गयी है और इसकी कमान युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को दी गयी है। वहीं इस टीम का हिस्सा रिंकू सिंह भी होंगे। उन्होंने एशियन गेम्स को लेकर कहा है कि भारत गोल्ड मेडल जरूर जीतेगा।
रिंकू सिंह ने कहा कि, "मुझे यकीन है भारतीय टीम एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने में जरूर कामयाब होगी। हमारे पास टैलेंटेट कप्तान के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ है और मैं उनकी कप्तानी में खेलने के लिए बेहद उत्साहित हूं। मैं जल्द से जल्द टीम को ज्वॉइन करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं इस बात को लेकर पक्का हूं कि एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम जरूर गोल्ड मेडल जीतेगी।"
एशियाई गेम्स के लिए भारत का स्क्वॉड: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह ( विकेटकीपर), आकाश दीप।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन।