भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश को जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
दयालन हेमलता ने सबसे ज्यादा 37 रन की पारी खेली। इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 33 रन, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 रन और ऋचा घोष ने नाबाद 28 रन बनाए। जिसकी बदौलत भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए।
बांग्लादेश टीम के लिए नाहिदा अख्तर और रुब्या खान ने 2-2 विकेट और सुल्ताना खातून ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
बता दें कि पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 4-0 से आगे है।
टीमें:
बांग्लादेश महिला (प्लेइंग इलेवन): दिलारा अख्तर, रुब्या हैदर, शोभना मोस्टोरी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, शोरिफा खातून, राबेया खान, नाहिदा अख्तर, सुल्ताना खातून, फरिहा त्रिस्ना।
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (डब्ल्यू), एस सजना, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, आशा शोभना, तितास साधु, राधा यादव।