स्मृति मंधाना ने 1 छक्का जड़कर ही बनाया गजब रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली भारत की दूसरी महिला क्रिकेटर बनी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने गुरुवार (9 मई) को बांग्लादेश के खिलाफ सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल के दौरान खास रिकॉर्ड बना दिया। मंधाना ने 25 गेंदों में 33 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जड़ा।
इस पारी के दौरान मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाली वह भारत की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई है। उनसे पहले यह कारनामा टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने किया था।
इस सीरीज में स्मृति मंधाना ने 5 मैचो में 29 की औसत से 116 रन बनाए हैं। बता दें कि भारतीय टीम पहले चार मुकाबले जीतकर पांच मैचों की सीरीज अपने नाम कर चुकी है।
Indian women with 100 international sixes
— Kausthub Gudipati (@kaustats) May 9, 2024
Harmanpreet Kaur
Smriti Mandhana (reaches today)#BANvIND
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi