टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दिया 338 रनों का विशाल लक्ष्य, जेमिमा और दीप्ति ने खेली शानदार पारी
जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा की शानदार पारियों के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे ट्राई सीरीज के पांचवें मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 338 रनों का लक्ष्य दिया है।
पहले बल्लेबाजी…
जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा की शानदार पारियों के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे ट्राई सीरीज के पांचवें मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 338 रनों का लक्ष्य दिया है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही औऱ 50 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गिर गए। इसके बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने मिलकर पारी को संभाला।
भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए रोड्रिग्स ने अपना दूसरा शतक जड़ते हुए 101 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 123 रन की पारी खेली। वहीं दीप्ति शर्मा ने 84 गेंदों में 93 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के जड़े।
वहीं मंधाना ने 63 गेंदों में 51 रनों का योगदान दिया। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 337 रन का विशाल स्कोर बनाया है।
साउथ अफ्रीका के लिए मसाबाता क्लास, नादिन डी क्लार्क, नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 2-2 विकेट, वहीं एनेरी डर्कसेन औऱ कप्तान क्लो ट्रायॉन ने 1-1 विकेट लिया।