भारतीय तेज गेंदबाज निरंजना नागराजन ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। 35 वर्षीय निरंजना ने भारत के लिए 2008 से 2016 के बीच दो टेस्ट, 22 वनडे और 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। उन्होंने 19 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। अन्य दो फॉर्मेट में भी उन्होंने पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला।
निरंजना भारत के लिए टेस्ट में 4 विकेट, वनडे में 24 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल में 9 विकेट लिए। 2016 में श्रीलंका के खिलाफ रांची में हुए टी-20 इंटरनेशनल मैच में वह भारत के लिए आखिरी बार खेलीं थी।
2016 में खेले गए भारत की मेजबानी में ही खेले गए महिला टी-20 वर्ल्ड कप में निरंजना भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। घरेलू क्रिकेट में निरंजना रेलवे और तमिलनाडु के लिए खेलीं।