वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेड मैककॉय ने मंगलवार (18 जून) को अफगानिस्तान के खिलाफ सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए। टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे मैककॉय ने इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान और मोहम्मद नबी को अपना शिकार बनाया।
मैककॉय ने पारी के दसवें ओवर में बेहतरीन गेंद पर मोहम्मद नबी को अपना शिकार बनाया। मैककॉय की गेंद इतनी तेजी से आई की नबी अपना पूरा बल्ला नीचे नहीं ला पाए और गेंद किनारा लेकर स्टंप्स में जाकर लगी। आउट होने के बाद नबी खुद भी हैरान रह गए, उन्होंने 4 गेंद खेलकर सिर्फ 1 रन बनाया।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन (98 रन) की तूफानी पारी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफगानिस्तान 16.2 ओवर मे 114 रन पर ऑलआउट हो गई।