राजस्थान रॉयल्स को रौंदकर पॉइंट्स टेबल में इस नंबर पर पहुंचे पंजाब के शेर, इन टीमों की हाल खराब
6 मई, (CRICKETNMORE)। ओपनर केएल राहुल (नाबाद 84) के बेहतरीन अर्धशतक के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को यहां होलकर क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 152 रन का स्कोर बनाया जिसे पंजाब ने…
6 मई, (CRICKETNMORE)। ओपनर केएल राहुल (नाबाद 84) के बेहतरीन अर्धशतक के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को यहां होलकर क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 152 रन का स्कोर बनाया जिसे पंजाब ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 155 रन बनाकर हासिल कर लिया। राहुल ने 54 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाए।
पंजाब की नौ मैचों में यह छठी जीत है जबकि राजस्थान को इतने ही मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इसके साथ ही पॉइंट्स टेबल में कई बदलाव हुए हैं। राजस्थान की टीम की प्लेऑफ की राह बहुत मुश्किल हो गई है। उसे आखिरी 4 में अपनी जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे पांच मैच जीतने होंगे।
वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने इस शानदार जीत के दम पर टेबल में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। उसे एक स्थान का फायदा हुआ।