'टीम में खिलाड़ी उसे जादूगर बुलाते हैं':रोहित शर्मा ने तीसरे वनडे में जीत के बाद की इस खिलाड़ी की ताऱीफ

भारत ने मंगलवार (24 जनवरी) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। भारत की इस शानदार जीत के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ठाकुर ने बल्लेबाजी में 17 में 25 रन बनाए औऱ गेंदबाजी में तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल कर भारत की मुकाबले में वापसी कराई। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर की जमकर तारीफ की औऱ टीम में उनका निकनेम का भी खुलासा किया।
रोहित ने कहा, “शार्दुल ठाकुर काफी समय से ऐसा (आकर विकेट लेना और साझेदारी तोड़ना) कर रहे हैं। टीम में खिलाड़ी उन्हें जादूगर बुलाते हैं और आज भी वह आए और अपना काम कर के दिखाया।”
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब 27 जनवरी से तीन टी-20 इंटनरेशनल मैच की सीरीज खेली जाएगी।