IND W vs AUS W: टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, ये होगी स्क्वाड
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज होने वाली है जिसका पहला मैच 9 दिसंबर 2022 को डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बता दें कि पूजा वस्त्राकर…
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज होने वाली है जिसका पहला मैच 9 दिसंबर 2022 को डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बता दें कि पूजा वस्त्राकर चोटिल हैं जिस वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन सकी हैं।
भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल।
नेट गेंदबाज - मोनिका पटेल, अरुंधति रेड्डी, एसबी पोखरकर, सिमरन बहादुर