मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच से टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है। तेज गेंदबाज उमेश यादव बांए पैर में परेशानी के बाद ओवर बीच में ही छोड़कर मैदान से बाहर चले गए हैं।
दूसरी पारी में अपने चौथे ओवर की तीसरी गेंद डालने के बाद फॉलो थ्रू के दौरान उमेश लगड़ाते हुए दिखे और इसके बाद उन्होंने तुरंत फीजियो को बुलाने के लिए ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा कर दिया। बता दें कि दूसरी पारी में भारत को पहली सफलता उमेश ने ही दिलाई। उमेश ने जो बर्न्स को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।
अगर उमेश की चोट ज्यादा बड़ी होती है तो यह टीम इंडिया के लिए झटका होगा। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव पहली ही चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं इशांत भी सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
इससे पहले तीसरे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 277 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम 326 रनों पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में ऑस्ट्रलिया को 195 रनों पर समेटने के चलते भारत को 131 रनों की अच्छी बढ़त मिली।
Umesh Yadav has limped off midway through his over
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 28, 2020
.
.#ausvind #umeshyadav pic.twitter.com/gqEPGPO0sd