भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) की पिच स्पिनरों की मदद करेगी और इसलिए ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा भारत के लिए अहम होंगे।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर कर अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर मेजबान टीम पर 131 रनों की बढ़त ले ली है।
गिल ने कहा, "मुझे लगता है कि शुरुआती दो दिन पिच में टर्न था। इसलिए एश भाई (अश्विन) और जड्डू (रवींद्र जडेजा) काफी अहम रहेंगे। जैसे समय बीतता जाएगा, विकेट पर ज्यादा क्रैक होंगे और विकेट बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगी। इसलिए हमारे लिए जरूरी है कि हम उन्हें जल्दी से जल्दी ऑल आउट कर दें।"
अश्विन ने पहली पारी में 35 रन देकर तीन विकेट लिए थे। इसमें स्टीव स्मिथ का बड़ा विकेट शामिल था जो खाता तक नहीं खोल पाए थे।