IPL 2021: आकाश चोपड़ा ने चुनी CSK की संभावित प्लेइंग XI, ब्रावो की जगह इस खिलाड़ी को चुना
आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए 16 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के साथ होने वाले मुकाबले से पहले चर्चा की। इस दौरान उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके की पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।
आकाश चोपड़ा ने…
आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए 16 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के साथ होने वाले मुकाबले से पहले चर्चा की। इस दौरान उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके की पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।
आकाश चोपड़ा ने कहा है कि ड्वेन ब्रावो की जगह लुंगी एंगीड़ी शामिल हो सकते हैं और इससे कहीं ना कहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण में मदद मिलेगी।
आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलवेन -
रूतूराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडु, महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान व विकेटकीपर), मोईन अली, रविंद्र जडेजा, सैम कुरेन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।