IPL 2021- मोर्गन और कमिंस की गैरमौजूदगी में इन दोनों को लेनी चाहिए KKR की जिम्मेदारी: ब्रेंडन मैकुलम
यूएई में आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच खेले जाएंगे और ऐसे में सबसे बड़ी समस्या कोलकता नाइट राइडर्स के सामने खड़ी हो गई है। आईपीएल के दूसरे चरण में ना तो टीम के कप्तान इयोन मोर्गन और नाहीं तेज गेंदबाज पैट कमिंस नजर आएंगे।
अपने दो स्टार खिलाड़ियों की…
यूएई में आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच खेले जाएंगे और ऐसे में सबसे बड़ी समस्या कोलकता नाइट राइडर्स के सामने खड़ी हो गई है। आईपीएल के दूसरे चरण में ना तो टीम के कप्तान इयोन मोर्गन और नाहीं तेज गेंदबाज पैट कमिंस नजर आएंगे।
अपने दो स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी की खबर पर टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा है कि टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और नीतीश राणा के पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा।
उन्होंने कहा कि बड़े खिलाड़ियों के ना रहने पर युवा खिलाड़ियों को आगे आकर जिम्मेदारी उठानी चाहिए।