गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पुणे के एमसीएस स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी। गुजरात की टीम में तीन बदलाव हुए हैं,मैथ्यू वेड,साई किशोर और यश दयाल को मौका मिला है और उनकी जगह लॉकी फर्ग्यूसन, साई सुदर्शन और प्रदीप सांगवान बाहर गए हैं। वहीं लखनऊ में रवि बिश्नोई की जगह करण शर्मा आए हैं।
टीमें:
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, करण शर्मा, दुष्मंथा चमीरा, आवेश खान, मोहसिन खान
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी