IPL 2022: कागिसो रबाडा ने बरपाया कहर, गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को दिया 144 रनों का लक्ष्य
साई सुदर्शन के अर्धशतक के दम पर गुजरात टाइटंस ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य दिया है। टी-20 क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक जड़ते हुए सुदर्शन ने 50 गेंदों में पांच चौकों औऱ…
साई सुदर्शन के अर्धशतक के दम पर गुजरात टाइटंस ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य दिया है। टी-20 क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक जड़ते हुए सुदर्शन ने 50 गेंदों में पांच चौकों औऱ एक छक्के की मदद से नाबाद 64 रनों की पारी खेली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात को पहला झटका 17 रन कुल स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में लगा। जिन्हें शानदार फील्डिंग करते हुए ऋषि धवन ने आउट किया। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया जो अंत तक चला। लेकिन सुदर्शन के अर्धशतक के दम पर टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए।
पंजाब के कागिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, लियाम लिविंगस्टोन और ऋषि धवन ने एक-एक विकेट चटकाया।