IPL 2023: कैमरन ग्रीन ने जड़ा शतक, मुंबई ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
IPL 2023 MI vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 69वें मैच में मुंबई इंडियन्स ने कैमरन ग्रीन के शतकीय पारी के बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रनों का स्कोर खड़ा…
IPL 2023 MI vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 69वें मैच में मुंबई इंडियन्स ने कैमरन ग्रीन के शतकीय पारी के बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रनों का स्कोर खड़ा किया था। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज विवरांत शर्मा ने 47 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। वहीं, मयंक अग्रवाल ने 46 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 83 रन बनाए। 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुम्बिया की टीम ने 18 ओवर में 8 विकेट रहते मैच अपने नाम आकर लिया। टीम के लिए कैमरन ग्रीन ने 47 गेंदों में 8 चौकों और 8 छक्कों के मदद से 100 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंदों में 56 रन बनाए।
हैदराबाद के लिए गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और मयंक डागर ने एक-एक विकेट लिए। मुंबई इंडियन्स के लिए आकाश मधवाल ने चार विकेट चटकाए। जबकि, एक विकेट क्रिस जॉर्डन के नाम रहा।