IPL 2023 Eliminator: आकाश मधवाल ने खोला पंजा, मुंबई इंडियंस ने लखनऊ को 81 रन से हराया
IPL 2023 Eliminator: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 81 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मुंबई की टीम दूसरे क्वालीफायर में पहुँच गई है, जहां उनका सामना गुजरात टाइटन्स से होगा। वहीं, दूसरी ओर इस हार…
IPL 2023 Eliminator: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 81 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मुंबई की टीम दूसरे क्वालीफायर में पहुँच गई है, जहां उनका सामना गुजरात टाइटन्स से होगा। वहीं, दूसरी ओर इस हार के बाद लखनऊ की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया था। टीम के लिए कैमरन ग्रीन ने 41 रन और सूर्यकुमार यादव ने 33 रन बनाए थे। 183 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 101 रनों पर ही सिमट गई। मार्कस स्टोइनिस ने 27 गेंदों में 40 रन बनाए।
मुंबई के लिए गेंदबाजी में आकाश मधवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। वहीं, क्रिस जॉर्डन और पीयूष चावला ने एक-एक विकेट लिए। लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने चार विकेट हासिल किए। वहीं, यश ठाकुर ने तीन विकेट लिए। जबकि, मोहसिन खान के नाम एक विकेट रहा।