IPL 2023: कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या ने बनाया रिकॉर्ड, वॉर्न-स्मिथ को छोड़ा पीछे
IPL 2023: गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह आईपीएल में बतौर कप्तान 25 मैच के बाद सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले बल्लेबाज बन गए है। पंड्या ने आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत दर्ज…
IPL 2023: गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह आईपीएल में बतौर कप्तान 25 मैच के बाद सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले बल्लेबाज बन गए है। पंड्या ने आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत दर्ज कर के यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने आईपीएल में अब तक 25 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 19 मैच में जीत दर्ज की।
पंड्या ने बतौर कप्तान गुजरात टाइटन्स को आईपीएल 2022 ख़िताब जीताया था। खास बात यह कि 2022 में गुजरात की टीम अपना पहला आईपीएल सीजन खेल रही थी।
कप्तान के रूप में 25 आईपीएल खेलों के बाद सर्वाधिक जीत दर्ज करने वाले कप्तान:
19 - हार्दिक पांड्या
18 - शेन वॉर्न
17 - स्टीव स्मिथ