IPL 2023: आईपीएल के प्लेऑफ और फाइनल का शेड्यूल जारी, 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा फाइनल
IPL 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के प्लेऑफ और फाइनल के शेड्यूल और वेन्यू का घोषण की। जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक आईपीएल 2023 का प्लेऑफ और फाइनल 23 मई से 28 मई 2023 तक चेन्नई और अहमदाबाद में खेला जाएगा।
…
IPL 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के प्लेऑफ और फाइनल के शेड्यूल और वेन्यू का घोषण की। जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक आईपीएल 2023 का प्लेऑफ और फाइनल 23 मई से 28 मई 2023 तक चेन्नई और अहमदाबाद में खेला जाएगा।
23 और 24 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में क्वालीफ़ायर-1 और एलिमिनेटर का मैच खेला जाएगा। वहीं, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 26 मई को क्वालीफ़ायर-2 और 28 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
बता दे कि लीग मैच में टॉप-2 पर रहने वाली टीमों के बीच पहला क्वालीफायर खेला जाएगा। इसमें जीतने वाली टीम को सीधे फाइनल में जगह मिलती है। वहीं, हारने वाली टीम क्वालीफ़ायर-2 में जगह बनाती है। इसके बाद क्वालीफायर-1 की हारने वाली टीम और क्वालीफायर-2 की जीतने वाली टीम के बीच एलीमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा।