IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, देखें प्लेइंग XI
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 26वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान की टीम ने एडम जम्पा की जगह जैसन होल्डर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। यह मैच राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैदान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम…
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 26वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान की टीम ने एडम जम्पा की जगह जैसन होल्डर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। यह मैच राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैदान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है, जो चार साल बाद आईपीएल मैच की मेजबानी कर रहा है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल