IPL 2023: सूर्या ने जड़ा आईपीएल में पहला शतक, गुजरात के सामने 219 रनों का लक्ष्य
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 57वें मैच में मुंबई इंडियन्स ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रनों का स्कोर खड़ा किया। मुंबई को कप्तान रोहित शर्मा (29 रन) और इशान किशन (31 रन) ने शानदार शुरुआत दिलाते…
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 57वें मैच में मुंबई इंडियन्स ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रनों का स्कोर खड़ा किया। मुंबई को कप्तान रोहित शर्मा (29 रन) और इशान किशन (31 रन) ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों 11 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रनों की शतकीय पारी खेली। जबकि, विष्णु विनोद ने 20 गेंदों में 30 रन बनाए।
गुजरात टाइटन्स के लिए राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए। वहीं, एक विकेट मोहित शर्मा ने लिया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, विष्णु विनोद, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय
मुंबई इंडियन्स सब्सीट्यूट: मधवाल, रमनदीप, ब्रेविस, वारियर, शौकीन
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद
गुजरात टाइटन्स सब्सीट्यूट: शुभमन गिल, सुदर्शन, केएस भरत, शिवम मावी, रविश्रीनिवासन साई किशोर