IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने एकतरफा मैच में केकेआर को 9 विकेट से हराया, एक नजर पॉइंट्स टेबल पर डालें
राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार (11 मई) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2023 के 56वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 9 विकेट से हरा दिया। कोलकाता के 149 रन के जवाब में राजस्थान की टीम ने 13.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 151 रन…
राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार (11 मई) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2023 के 56वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 9 विकेट से हरा दिया। कोलकाता के 149 रन के जवाब में राजस्थान की टीम ने 13.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर जीत हासिल की।
राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए 47 गेंदों में 13 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 98 रन की पारी खेली। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं संजू सैमसन ने 29 गेंदो में नाबाद 48 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के जड़े।
इसके अलावा गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट चटकाए।
12 मैच में छठी जीत के साथ राजस्थान के 12 पॉइंट हो गए हैं औऱ टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं इतने ही मुकाबलों में कोलकाता की सातवीं हार है औऱ टीम 10 पॉइंट के साथ सातवें नंबर पर है।
Rajasthan Royals jumps to No.3 in the points table!
Full #KKRvRR Scorecard @ https://t.co/UAT7zLay50 pic.twitter.com/rZl85Ab69m— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 11, 2023