'वो बॉल पकड़ता है तो मैं उसके हाथ पर मारता हूं', पापा पीयूष नहीं चाहते बेटा भी बने गेंदबाज़
आईपीएल 2023 में अपनी फिरकी से बल्लेबाज़ों को अपने इशारों पर नचाने वाले पीयूष यह नहीं चाहते कि उनका बेटे भी उनकी तरह एक गेंदबाज़ बने। पीयूष चावला ने अपने बेटे अद्विक से यह साफ कह दिया है कि वह गेंदबाज़ बनने के बारे में बिल्कुल ना सोचे। अगर अद्विक…
आईपीएल 2023 में अपनी फिरकी से बल्लेबाज़ों को अपने इशारों पर नचाने वाले पीयूष यह नहीं चाहते कि उनका बेटे भी उनकी तरह एक गेंदबाज़ बने। पीयूष चावला ने अपने बेटे अद्विक से यह साफ कह दिया है कि वह गेंदबाज़ बनने के बारे में बिल्कुल ना सोचे। अगर अद्विक कभी बॉल को हाथ भी लगाते हैं तो ऐसे में पापा पीयूष बेटे अद्विक के हाथों पर मारकर बॉल लेकर बैट पकड़ा देते हैं। बता दें कि हाल ही में अद्विक का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह ईशान किशन के साथ क्रिकेट खेलते नज़र आए थे।
गौरतलब है कि हाल ही में रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने यह बताया कि पीयूष अपने बेटे को एक क्वालिटी बल्लेबाज़ बनाने के लिए रोज सुबह उनकी ट्रेनिंग दे रहे हैं।