IPL 2024: अनुज और कार्तिक ने खेली शानदार पारियां, RCB ने CSK को दिया 174 रन का लक्ष्य
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अनुज रावत (Anuj Rawat) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की शानदार पारियों की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन का स्कोर बनाया।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन अनुज रावत ने बनाये। उन्होंने…
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अनुज रावत (Anuj Rawat) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की शानदार पारियों की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन का स्कोर बनाया।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन अनुज रावत ने बनाये। उन्होंने 25 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 48 रन की पारी खेली। दिनेश कार्तिक 26 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 38 रन बनाकर नाबाद रहे। अनुज और कार्तिक ने छठे विकेट के लिए 95 (50) रन जोड़े। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 23 गेंद में 8 चौको की मदद से 35 रन बनाये। विराट कोहली ने 20 गेंद में एक छक्के की मदद से 21 रन का योगदान दिया। चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट मुस्तफिजुर रहमान ने हासिल किये। दीपक चाहर को एक विकेट मिला।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रविंद्र जड़ेजा, समीर रिज़वी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महीश तीक्ष्णा, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज।