IPL 2024: दिल्ली ने बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, डालें दोनों टीमों पर अपनी एक नज़र
आईपीएल 2024 के 62वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के स्टैंड इन कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अक्षर पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे है। दिल्ली ने ऋषभ पंत की जगह कुमार कुशाग्र को खिलाया। पंत…
आईपीएल 2024 के 62वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के स्टैंड इन कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अक्षर पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे है। दिल्ली ने ऋषभ पंत की जगह कुमार कुशाग्र को खिलाया। पंत पर स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच का बैन लगा है और इस वजह से अक्षर कप्तानी कर रहे है। बेंगलुरु ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। यह मैच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जा रहा है।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शाई होप, कुमार कुशाग्र, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, रसिख डार सलाम, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल।
दिल्ली के इम्पैक्ट खिलाड़ी: डेविड वॉर्नर, सुमित कुमार, रिकी भुई, विक्की ओस्तवाल, प्रवीण दुबे।
बेंगलुरु के इम्पैक्ट खिलाड़ी: स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विशाल विजयकुमार, हिमांशु शर्मा।