IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शानदार गेंदबाजी, पंजाब किंग्स ने बनाया 176/6 का स्कोर
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शानदार गेंदबाजी के आगे पंजाब किंग्स 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी। शशांक की वजह से पंजाब 20वें ओवर में 20 रन बनाने में कामयाब रही। अल्ज़ारी 20वां ओवर करने आये थे।
शिखर धवन…
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शानदार गेंदबाजी के आगे पंजाब किंग्स 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी। शशांक की वजह से पंजाब 20वें ओवर में 20 रन बनाने में कामयाब रही। अल्ज़ारी 20वां ओवर करने आये थे।
शिखर धवन ने 37 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली। जितेश शर्मा ने 20 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 27 रन अपने नाम किये। प्रभसिमरन सिंह ने 17 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 25 रन का योगदान दिया। सैम करन ने 17 गेंद में 3 चौको की मदद से 23 रन बनाये। शशांक सिंह 8 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने हासिल किये। एक-एक विकेट यश दयाल और अल्ज़ारी जोसेफ ने चटकाया।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।