IPL 2024: बारिश के कारण मैच रुका, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 3 ओवर में 31/0
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर जब 3 ओवर में बिना विकेट खोये 31 रन बना लिए थे तभी बारिश आ गयी और मैच को रोकना पड़ गया था। एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेले जा रहे इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के…
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर जब 3 ओवर में बिना विकेट खोये 31 रन बना लिए थे तभी बारिश आ गयी और मैच को रोकना पड़ गया था। एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेले जा रहे इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
बारिश के समय जब मैच रुका उस समय कोहली 9 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 19 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस 9 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे।
THE RAIN HAS STOPPED PLAY AT THE CHINNASWAMY STADIUM. pic.twitter.com/7IWOwwF016
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 18, 2024
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महीश तीक्ष्णा।
बेंगलुरु के इम्पैक्ट खिलाड़ी: स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैशाख, हिमांशु शर्मा।
चेन्नई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: मुकेश चौधरी, शिवम दुबे, समीर रिज़वी, प्रशांत सोलंकी।