IPL 2024: RCB के खिलाफ मिली हार के बाद आया PBKS के कप्तान शिखर का बयान, कहा- कोहली का कैच छोड़ना महंगा पड़ा
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली (Virat Kohli) के अर्धशतक की मदद से पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। इस हार के बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि हमें विराट कोहली का…
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली (Virat Kohli) के अर्धशतक की मदद से पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। इस हार के बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि हमें विराट कोहली का कैच छोड़ने की कीमत चुकानी पड़ी। विराट ने 49 गेंद में 11 चौको और 2 छक्कों की मदद से 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
यह एक अच्छा गेम था, हम गेम में वापस आये और फिर से हम इसे हार गए। हमने 10-15 रन कम बनाये, पहले छह ओवर में मैंने धीमा खेला। वे 10-15 रन हमें भारी पड़े और (विराट का पहले ओवर में जब वो 0 पर थे) कैच छोड़ना भी। (टर्निंग पॉइंट) विराट ने 70 से अधिक रन बनाए और हमने क्लास खिलाड़ी का कैच छोड़ा, हमें इसकी कीमत चुकानी पड़ी। अगर हमने वह कैच पकड़ लिया होता, तो हमने दूसरी गेंद से गति खो दी और फिर हमें उसकी कीमत चुकानी पड़ी।
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मैच को 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर और 178 रन बनाकर जीत लिया।