चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार जीत से किया IPL 2024 का आगाज, एक नजर डालें पॉइंट्स टेबल पर
मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 का शानदार आगाज किया है। शुक्रवार (22 मार्च) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चेन्नई ने 6 विकेट से जीत हासिल की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 6…
मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 का शानदार आगाज किया है। शुक्रवार (22 मार्च) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चेन्नई ने 6 विकेट से जीत हासिल की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई ने 1.2 ओवर बाकी रहते हुए 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। यह आईपीएल में बेंगलुरु के खिलाफ चेन्नई की 21वीं जीत है और इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में एख टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत के मामले में चेन्नई संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
शानदार जीत के बाद चेन्नई का नेट रनरेट +0.779 हैं और पॉइंट्स टेबल में टीम पहले स्थान पर है। वहीं बेंगलुरू की टीम टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, उसका नेट रनरेट -0.779 है।
IPL 2024 Points Table pic.twitter.com/OoihjDVRKG
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) March 23, 2024