आईपीएल 2024 के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रन से मात दे दी। लखनऊ की तरफ से क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन और मयंक यादव ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। इस हार के बाद बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने कहा कि हमने बहुत सारी गलतियां की।
मैच के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ ने कहा कि, "[QDK और पूरन की कैच छोड़ने पर] ऐसी गलतियाँ वास्तव में आपको भारी पड़ सकती हैं। [मयंक यादव का सामना करने पर] किसी भी नए युवा तेज गेंदबाज की तरह, यह एक ऐसा एक्शन है जिसका आपने पहले सामना नहीं किया है और इसके पीछे उसकी गति है। उनकी गति तो शानदार थी लेकिन उससे भी अधिक प्रभावशाली उनकी लेंथ को नियंत्रित करने और अनुशासन के साथ गेंदबाजी करने की क्षमता थी। [लक्ष्य पर] मुझे नहीं लगता कि आज रात हम अपनी गेंदबाज़ी में बहुत अच्छे थे। पावरप्ले में बहुत सारी गलतियां की। हमने कुछ चौके आसानी से दे दिए। डेथ ओवर में कुछ अच्छे ओवर फेंके। इसके बाद आपको साझेदारियों को बनाने की जरूरत है और वह नहीं हुई।"
LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन बनाये। आरसीबी की टीम 19.4 ओवर में 153 के स्कोर पर सिमट गयी।