आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 31वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नारायण (Sunil Narine) ने अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ दिया। उन्होंने 49 गेंद में शतक मार दिया। शतक जड़ते ही जैसे टाइम आउट हुआ कोलकाता के मेंटोर गौतम गंभीर ने उन्हें गले लगाया। गंभीर जब कोलकाता के कप्तान थे तब उन्होंने ही नारायण से पारी की शुरूआती करवानी शुरू की थी। बीच में नारायण ने पारी की शुरुआत करनी बंद कर दी थी। इसके बाद गंभीर जब इस सीजन में कोलकाता से जुड़े तो उन्होंने नारायण को दोबारा ऊपर भेज दिया।
नारायण ने 56 गेंद का सामना करने हुए 13 चौको और 6 छक्कों की मदद से 109 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। शतकीय पारी खेलने के बाद नारायण ने गंभीर को लेकर कहा कि, "गौतम गंभीर ने मुझे अच्छा प्रदर्शन करने का विश्वास और आश्वासन दिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में मेरा समर्थन किया।" उनके इसी शतक की मदद से कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 223 रन का स्कोर टांगा।
Gautam Gambhir hugged Sunil Narine when he completed his Hundred.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 16, 2024
- GG is the most happiest man for Sunil Narine..!!!! pic.twitter.com/8WkzSkJ2EJ
Sunil Narine said, "Gautam Gambhir gave me the confidence and the assurance to do well. He backed me as an opener". pic.twitter.com/drmo9UXGIR
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 16, 2024