आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने राजस्थान में ग्रामीण महिलाओं की लीडरशिप वाले परिवर्तन का समर्थन करने के लिए एक अभियान शुरू किया है। उन्होंने घोषणा की है कि वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ #पिंकप्रॉमिस मैच के दौरान दोनों टीमों द्वारा हिट गए एक-एक छक्के पर प्रत्येक 6 घरों में सोलर पैनल के जरिये बिजली देंगे। इसी वजह से फ्रेंचाइजी आज बेंगलुरु के खिलाफ पिंक ड्रेस में खेलेगी। सोशल मीडिया पर उनके इस चीज की काफी तारीफ की जा रही है।
आईपीएल 2024 के 19वें मैच में राजस्थान ने बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान ने अभी तक तीन मैच खेले है और सभी में जीत हासिल की है। वहीं आरसीबी ने 4 मैच खेले है जिसमें से वो एक मैच ही जीत पाए है।
Tomorrow is special. We’re all-Pink, and this is our #PinkPromise to the women of Rajasthan. #RoyalsFamily | @RoyalRajasthanF pic.twitter.com/DcUt9gNZoG
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 5, 2024
RR की प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल।
RCB की प्लेइंग XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉप्ले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
RCB के इम्पैक्ट खिलाड़ी: सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैशाख, स्वप्निल सिंह।
RR के इम्पैक्ट खिलाड़ी: रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक।