IPL 2024: RR ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, RCB की तरफ से यह युवा खिलाड़ी करेगा डेब्यू
आईपीएल 2024 के 19वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान ने इस मैच में पिंक कलर की ड्रेस इसलिए पहनी थी क्योंकि वो रूरल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए महिलाओ को सपोर्ट कर…
आईपीएल 2024 के 19वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान ने इस मैच में पिंक कलर की ड्रेस इसलिए पहनी थी क्योंकि वो रूरल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए महिलाओ को सपोर्ट कर रहे है। बेंगलुरु ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। बेंगलुरु की तरफ से सौरव चौहान अपना डेब्यू करेंगे। वहीं राजस्थान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। यह मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जा रहा है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉप्ले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल।
राजस्थान के इम्पैक्ट खिलाड़ी: रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक।
बेंगलुरु के इम्पैक्ट खिलाड़ी: सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैशाख, स्वप्निल सिंह।