लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे MI के कप्तान हार्दिक को मिला दादा का समर्थन, कहा- यह उनकी गलती नहीं है उन्हें....
फैंस द्वारा लगातार ट्रोलिंग का शिकार झेल रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2024 में अब अगला मैच कल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेंगे। हालांकि मैच से पहले दिल्ली की टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने हार्दिक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर…
फैंस द्वारा लगातार ट्रोलिंग का शिकार झेल रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2024 में अब अगला मैच कल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेंगे। हालांकि मैच से पहले दिल्ली की टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने हार्दिक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने फैंस से अपने फ्रेंचाइजी कप्तान हार्दिक को ट्रोल न करने की रिक्वेस्ट की है।
गांगुली ने कहा कि, "फैंस को हार्दिक पांड्या को ट्रोल नहीं करना चाहिए, ये सही नहीं है। रोहित शर्मा एक अलग क्लास हैं, उनका प्रदर्शन अलग स्तर का रहा है लेकिन यह हार्दिक की गलती नहीं है कि उन्हें फ्रेंचाइजी ने कप्तान नियुक्त किया है।"
मुंबई ने अभी तक इस टूर्नामेंट में अभी तक 3 मैच खेले है और सभी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली की बात करें तो उन्होंने इस लीग में अभी तक इस टूर्नामेंट में 4 मैच खेले है जिसमें से उन्हें एक में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई और दिल्ली में कल कौन बाजी मारेगा ये देखना दिलचस्प रहेगा।