दिल्ली कैपिटल्स को डबल झटका, स्टार्क और मैकगर्क के बाद ये 2 खिलाड़ी भी IPL 2025 से हुए बाहर
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को डबल झटका लगा है, दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और डोनोवन फ़ेरेरा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव के चलते आईपीएल को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया था…
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को डबल झटका लगा है, दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और डोनोवन फ़ेरेरा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव के चलते आईपीएल को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया था जो दोबारा 17 मई से शुरू होगा। लेकिन डु प्लेसिस और फेरेरा ने बचे हुए मुकाबलों के लिए भारत ना लौटने का फैसला किया है।
दिल्ली की टीम विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता की समस्या से झूझ रही है। इससे पहले मिचेल स्टार्क और जैक फ्रेजर मैकगर्क भी नाम वापस ले चुके है। केवल ट्रिस्टन स्टब्स, सेदिकुल्लाह अटल और दुश्मंथा चमीरा ने वापसी की पुष्टि की है।
मुस्तफिजुर रहमान को फ्रेजर-मैकगर्क की जगह टीम में शामिल किया गया है, लेकिन एनओसी के मुद्दे और मैचों के शेड्यूल में टकराव के कारण उनका आईपीएल में खेलना मुश्किल लग रहा है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। 11 मैच में 13 पॉइंट्स के साथ दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है।