कोहली का विराट रिकॉर्ड तोड़ने से केएल राहुल 33 रन दूर, इस लिस्ट में बन जाएंगे भारत के नंबर 1 बल्लेबाज
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के पास रविवार (18 मई) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
…
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के पास रविवार (18 मई) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
राहुल ने अभी तक टी-20 में 236 मैच की 223 पारियों में 7967 रन बनाए हैं। अगर वह 33 रन और बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले भारत के छठे क्रिकेटर बन जाएंगे। अभी तक विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना और सूर्यकुमार यादव ने ही यह मुकाम हासिल किया है।
राहुल अगर इस पारी में ही इस आंकड़े को छे लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। बता दें कि कोहली ने 243 पारियों में यह कारनामा किया था।
टी-20 में सबसे तेज 8000 रन (पारी)
क्रिस गेल- 213 पारी
बाबर आजम- 218 पारी
विराट कोहली- 243 पारी
मोहम्मद रिजवान- 244 पारी
एरॉन फिंच- 254 पारी