IPL 2025: सूर्यकुमार यादव और रयान रिकल्टन ने जड़ा तूफानी पचास, मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 216 रनों का लक्ष्य
रियान रिकल्टन औऱ सूर्यकुमार यादव के तूफानी अर्धशतकों के दम पर मुंबई इंडियंस ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेल जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य दिया है। लखनऊ ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले…
रियान रिकल्टन औऱ सूर्यकुमार यादव के तूफानी अर्धशतकों के दम पर मुंबई इंडियंस ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेल जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य दिया है। लखनऊ ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले गेंदबाजी चुनी थी।
सूर्यकुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के जड़े। इस पारी के साथ ही सूर्यकुमार टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में साईं सुदर्शन को पछाड़कर फिलहाल पहले नंबर पर आ गए हैं। वहीं रिकल्टन ने 32 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 58 रन की पारी खेली।
इसके अलावा विल जैक्स ने 29 रन औऱ नमन धीर ने नाबाद 25 रन की ताब़ड़तोड़ पारी खेली, जिससे मुंबई ने 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए।
लखनऊ के लिए मयंक यादव और आवेश खान ने 2-2 विकेट, प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई औऱ दिग्वेश राठी ने 1-1 विकेट लिया।