टीम इंडिया की वनडे ट्राई सीरीज में धमाकेदार शुरूआत, पहले वनडे में श्रीलंका महिला टीम को 9 विकेट से रौंदा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (27 अप्रैल) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेल गए वनडे ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया। बता दें बारिश औऱ मैदान गिला होने के कारण मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं सका, जिसके बारी द…
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (27 अप्रैल) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेल गए वनडे ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया। बता दें बारिश औऱ मैदान गिला होने के कारण मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं सका, जिसके बारी द ओवरों की संख्या को घटाकर 39 ओवर प्रति पारी कर दिया गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 29.4 ओवर में 1 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। टॉप स्कोरर रही प्रतिका रावल ने 62 गेंदों में नाबाद 50 रन और हरलीन देओल ने 71 गेंदों में नाबाद 48 रन की पारी खेली। भारत को एकमात्र झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा, जिन्होंने 46 गेंदों में 43 रन बनाए।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद श्रीलंका के लिए ओपनिंग बैटर हसिनी परेरा ने 30 रन, कविशा दिलहारी ने 25 रन औऱ अनुष्का संजीवनी ने 22 रन की पारी खेली। टीम की 5 बैटर दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी, जिसके चलते श्रीलंका 38.1 ओवर में 147 रनों पर ऑलआउट हो गई।
भारत के लिए स्नेह राणा ने 3 विकेट, दीप्ति शर्मा और नल्लापुरेड्डी चरणी ने 2-2 विकेट, वहीं अरुंधति रेड्डी ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।