पंजाब किंग्स औऱ दिल्ली कैपिटल्स के मैच के बाद सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
पंजाब किंग्स औऱ दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार (8 मई) को धर्मशाला के एसपीसीए स्टेडियम में खेला गया आईपीएल 2025 का मुकाबला बिना किसी परिणाम के खत्म हो गया। फ्लड लाइट्स खराब होने के चलते 10.1 ओवर के खेल के बाद अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया।
इस…
पंजाब किंग्स औऱ दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार (8 मई) को धर्मशाला के एसपीसीए स्टेडियम में खेला गया आईपीएल 2025 का मुकाबला बिना किसी परिणाम के खत्म हो गया। फ्लड लाइट्स खराब होने के चलते 10.1 ओवर के खेल के बाद अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया।
इस मुकाबले के सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव के पास है। सूर्यकुमार ने 12 मैचों में 63.75 की औसत से 510 रन बनाए हैं। गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन दूसरे नंबर पर हैं, जिनके बल्ले से 11 मैच में 509 रन आए हैं।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
सूर्यकुमार यादव- 510 रन (12 मैच)
साईं सुदर्शन- 509 रन (11 मैच)
शुभमन गिल- 508 रन (11 मैच)
विराट कोहली- 505 रन (11 मैच)
जोस बटलर- 500 रन (11 मैच)
सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए पर्पल कैप गुजरात के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के पास है, जिन्होंने 11 मैच में 20 विकेट लिए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद के नाम भी 12 मैच में 20 विकेट हैं, लेकिन कृष्णा ने ज्यादा किफायती गेंदबाजी की है।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
प्रसिद्ध कृष्णा- 20 विकेट ( 11 मैच)
नूर अहमद- 20 विकेट (12 मैच)
जोश हेजलवुड- 18 विकेट (10 मैच)
ट्रेंट बोल्ट- 18 विकेट (12 मैच)
वरुण चक्रवर्ती- 17 विकेट (12 मैच)