IPL 2025: KKR ने रिकॉर्ड जीत से पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर, SRH का हुआ बहुत बुरा हाल
कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार (3 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनो के विशाल अंतर से हराकर पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर किया है। रनों के हिसाब से आईपीएल में हैदराबाद की सबसे बड़ी हार है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता…
कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार (3 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनो के विशाल अंतर से हराकर पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर किया है। रनों के हिसाब से आईपीएल में हैदराबाद की सबसे बड़ी हार है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कोलकाता ने 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 16.4 ओवर में 120 रनों पर ऑलआउट हो गई है।
मौजूदा चैंपियन कोलकाता की चार मैच में दूसरी जीत और टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। कोलकाता का नेट रनरेट +0.070 हो गया है।
वहीं पिछले सीजन की रनरअप रही हैदराबाद की टीम फिसलकर सबसे नीचे दसवें नंबर पर आ गई है। हैदराबाद की चार मैच में तीसरी हार है और उसका नेट रनरेट -1.612 हो गया है। दो मैच में दो जीत के साथ पंजाब किंग्स की टीम पहले नंबर पर है।
IPL 2025 POINTS TABLE.
- SRH slips to No.10 now. pic.twitter.com/liu3UGMXtk— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 3, 2025