IPL 2025: KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद को दी उसके इतिहास की सबसे बड़ी हार, 4 खिलाड़ियों ने मचाया धमाल
वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी के अर्धशतक के बाद वरुण चक्रवर्ती औऱ वैभव अरोड़ा की शानदार गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार (3 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हरा दिया।…
वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी के अर्धशतक के बाद वरुण चक्रवर्ती औऱ वैभव अरोड़ा की शानदार गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार (3 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हरा दिया। रनों के हिसाब से आईपीएल में हैदराबाद की सबसे बड़ी हार है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कोलकाता की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। जिसमें वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों में 60 रन औऱ अंगकृष रघुवंशी ने 32 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान अंजिक्य रहाणे ने 38 रन और रिंकू सिंह ने नाबाद 32 रन बनाए।
हैदराबाद के लिए मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, कामिंदु मेंडिस और कप्तान पैट कमिंस ने 1-1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 16.4 ओवर में 120 रनों पर ऑलआउट हो गई। हेनरिक क्लासेन ने 33 रन और कामिंदु मेंडिस ने 27 रन की पारी खेली। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
KKR Absolutely Thrased SRH At Eden Gardens!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 3, 2025
Live #KKRvSRH Scores @ https://t.co/YZ8xmcB1Rr pic.twitter.com/wivnL36n8s
कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती औऱ वैभव अरोड़ा ने 3-3 विकेट, आंद्रे रसेल ने 2 विकेट, हर्षित राणा और सुनील नारायण ने 1-1 विकेट लिया।