IPL 2025: SRH ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में हराकर पॉइंट्स टेबल में की उलटफेर, पहली बार हुआ ऐसा
सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार (25 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। यह पहली बार है जब हैदराबाद ने चेन्नई को उसके ही होमग्राउंड पर हराया है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता…
सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार (25 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। यह पहली बार है जब हैदराबाद ने चेन्नई को उसके ही होमग्राउंड पर हराया है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई की टीम 19.5 ओवर में 154 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें चेन्नई के लिए आईपीएल डेब्यू कर रहे डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रन औऱ आयुष म्हात्रे ने 30 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने 18.4 ओवर में 5 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। ईशान किशन ने 44 रन औऱ कामिंदु मेंडिस ने नाबाद 32 रन बनाए।
इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स को पछाड़कर आठवें नंबर पर पहुंच गई है। हैदराबाद की यह नौ मैच में तीसरी जीत है और 6 पॉइंट्स के साथ नेट रनरेट -1.103 हो गया है।
वहीं चेन्नई को नौ मैच में सांतवीं हार मिली है। इस हार के बाद नेट रन रेट औऱ गिरकर -1.302 हो गया है औऱ टीम की प्लेऑफ की राह काफी मुश्लिक हो गई है।