IPL 2025: जयपुर में आज RR बनाम MI, राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का लिया फैसला, दो बदलाव के साथ उतरी राजस्थान
IPL 2025 के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। जयपुर में हो रहे इस मुकाबले में मेज़बान टीम ने दो बदलाव किए हैं, जबकि मुंबई इंडियंस ने अपनी पिछली टीम को बरकरार रखा है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 50वें मुकाबले में…
IPL 2025 के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। जयपुर में हो रहे इस मुकाबले में मेज़बान टीम ने दो बदलाव किए हैं, जबकि मुंबई इंडियंस ने अपनी पिछली टीम को बरकरार रखा है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। पराग ने कहा कि उन्हें बाद में ओस दिख सकती है, इसी कारण पहले गेंदबाज़ी करेंगे।
राजस्थान रॉयल्स ने अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। चोट के चलते वनिंदु हसरंगा और संदीप शर्मा टीम से बाहर हो गए हैं। इनकी जगह कुमार कार्तिकेय और आकाश मधवाल को टीम में शामिल किया गया है।
वहीं मुंबई इंडियंस ने अपनी पिछली जीत वाली प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इस सीज़न लगातार पांच मुकाबले जीत चुकी है और आज जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने की कोशिश करेगी।
टीमें इस मैच के लिए
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11
रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारुकी।
इम्पैक्ट प्लेयर्स - राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स - शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, कुणाल सिंह राठौड़, युद्धवीर सिंह चरक, क्वेना मफाका।