IPL 2025: SRH ने करो या मरो मैच में गुजरात टाइटंस को दिया बल्लेबाजी का न्यौता, प्लेइंग XI पर डालें नजर
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार (2 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पॉइंट्स टेबल में गुजरात की टीम चौथे नंबर पर और हैदराबाद नौंवे नंबर पर…
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार (2 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पॉइंट्स टेबल में गुजरात की टीम चौथे नंबर पर और हैदराबाद नौंवे नंबर पर है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हैदराबाद को हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा।
गुजरात की टीम में एक बदलाव हुए है, करीम जनत की जगह गेराल्ड कोइट्जे टीम में आए हैं। वहीं हैदराबाद की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
टीमें:
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
गुजरात टाइटन्स इम्पैक्ट सब्स: इशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, शेरफेन रदरफोर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (लिकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी।
सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट सब्स अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, ट्रैविस हेड, राहुल चाहर, वियान मुल्डर