श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को रौंदकर वनडे ट्राई सीरीज में दर्ज की पहली जीत, इन 4 खिलाड़ियों ने किया दमदार प्रदर्शन
हर्षिता समरविक्रमा और कविशा दिलहारी की शानदार पारी से पहले मल्की मदारा ने 4 विकेट देवमी विहंगा की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (2 मई) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए वनडे ट्राई सीरीज के मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 5…
हर्षिता समरविक्रमा और कविशा दिलहारी की शानदार पारी से पहले मल्की मदारा ने 4 विकेट देवमी विहंगा की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (2 मई) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए वनडे ट्राई सीरीज के मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका की यह पहली जीत है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। जिसमें एनेरी डर्कसेन ने नाबाद 61 रन, लारा गुडऑल ने 46 रन की पारी खेली।
श्रीलंका के लिए गेंदबाजी में मल्की मदारा ने 4 विकेट देवमी विहंगा ने 3 विकेट, सुगंधिका कुमारी और इनोका राणावीरा ने 1-1 विकेट लिया।
इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 46.3 ओवर में 5 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। मेजबान टीम के लिए हर्षिता ने 77 रन की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं कविशा दिलहारी ने 61 रन का योगदान दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी की।
साउथ अफ्रीका के लिए नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 2 विकेट, सुने लुस, नादिन डे क्लर्क औऱ मसाबाता क्लास ने 1-1 विकेट हासिल किया।