ENG vs IRE,तीसरा वनडे: इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी,देखें प्लेइंग इलेवन
साउथैम्पटन, 4 अगस्त| आयरलैंड ने मंगलवार को यहां एजेस बाउल पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले दो मैचों को जीत इंग्लैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है…
साउथैम्पटन, 4 अगस्त| आयरलैंड ने मंगलवार को यहां एजेस बाउल पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले दो मैचों को जीत इंग्लैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है और तीसरे और आखिरी मुकाबले में उसकी निगाहें क्लीन स्विप पर होंगी
इंग्लैंड और आयरलैंड ने अपनी टीम में एक-एक में एक बदलाव किया है। रीके टॉप्ले की जगह दोबोरा टॉम कुरैन को मौका मिला है। आयरलैंड में सिमी सिंह को बाहर कर भी मार्क एडायर को शामिल किया गया है।
टीमें :
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जेम्स विंसे, जेसन रॉय, सैम बिलिंग्स, टॉम बेंटन, मोइन अली, डेविड विले, टॉम कुरैन, आदिल राशिद, साकिब महमूद।
आयरलैंड : एंडी बालबर्नी, (कप्तान), पॉल स्टरलिंग, गारेथ डेलनी, हैरी टेक्टर, केविन ओ ब्रायन, लोरकेन टकर (विकेटकीपर), मार्क एडायर, कर्टिस कैम्पर, एंडी मैक्ब्राइन, जोश लिटिल, क्रेंग यंग।